झाबुआ में अहमदाबाद-इंदौर हाईवे पर फूलमाल फाटे के पास शनिवार शाम 5:30 बजे हुए भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया। उसकी पत्नी की कल मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों बदनावर (धार जिला) के रहने वाले थे। दंपती की मौत से उनके तीन छोटे बच
.
कोतवाली थाना प्रभारी आरसी भास्करे ने बताया कि मृतक की पहचान विजय गौड़ सिंह (35) निवासी पाल रोड कलाभाटा के रूप में हुई है। बाइक पर विजय के साथ उनकी पत्नी बदामी (34) सवार थीं। दंपती अपनी बाइक (GH 16 P 4444) से बदनावर जा रहे थे, तभी एक कंटेनर (MP 09 HH 1480) ने उन्हें टक्कर मार दी। कंटेनर अहमदाबाद से मैगी भरकर छत्तीसगढ़ जा रहा था। पुलिस ने कंटेनर के चालक चंद्रेश कुमार तिवारी (निवासी मिर्जापुर) को गिरफ्तार कर लिया है।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन झाबुआ पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। बदनावर नगर परिषद के पार्षद भेरू डावर ने बताया कि इस घटना में तीन नन्हे मासूमों विशाल (14), ऋतु (12) और राधिका (10) ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है।
फूलमाल फाटा बना ब्लैक स्पॉट
पुलिस ने पीएम करवाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिस जगह यह हादसा हुआ है, वह अब नया ‘ब्लैक स्पॉट’ बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जरा सी असावधानी अब सीधे मौत के मुंह में धकेल रही है। हादसे के बाद यह बात भी सामने आई है कि घायल को इलाज मिलने में देरी हुई, जिससे उसकी जान बचाना मुश्किल हो गया।