Last Updated:
Cough Syrup Deaths : एमपी में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले में कंपनी को कभी क्लीनचिट नहीं दी गई थी. इधर, कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग की है.
सतना. मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत से जुड़े छिंदवाड़ा कफ सिरप केस में अब राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने नया बयान दिया कि ‘कंपनी को कभी भी क्लीनचिट नहीं दी गई थी.’ उन्होंने कहा कि जैसे ही दवा पर सवाल उठे, सैंपल जांच के लिए भेजे गए और रिपोर्ट आने तक बिक्री रोक दी गई थी. छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप से 14 बच्चों की मौत हुई है. इनमें 11 मामले परासिया, 2 छिंदवाड़ा और 1 चौरई से हैं. मृत बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. अभी भी छिंदवाड़ा के आठ बच्चे नागपुर में इलाजरत हैं. इनमें 4 सरकारी अस्पताल में हैं. 3 प्राइवेट अस्पताल में हैं और एक एम्स में भर्ती है.
मंत्री शुक्ला ने कहा, “जांच रिपोर्ट आने के बाद दवा में 48% विषाक्त पदार्थ (toxic substances) पाए गए. तुरंत दवा कंपनी पर कार्रवाई हुई. ऐसी दवाएं लिखने वाले सरकारी डॉक्टर को सस्पेंड किया गया. इस दवा के सबसे बड़े स्टॉकिस्ट का गोदाम सील कर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया.” उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार अब 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप नहीं दिया जाए. 5 साल तक के बच्चे को कफ सिरफ किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में ही दिया जाए. उन्होंने कहा, “तमिलनाडु की जिस कंपनी की दवा ने खतरा बढ़ाया, उसे लेकर राज्य सरकार ने कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है.”
कांग्रेस का बड़ा हमला, तुरंत इस्तीफा दें मंत्री
कांग्रेस ने मंत्री के “यू-टर्न” को लेकर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा कि “पहले मंत्री ने कफ सिरप को बच्चों की मौत का कारण नहीं माना, अब 48% विषाक्तता की बात स्वीकार कर रहे हैं.” कांग्रेस ने राजेंद्र शुक्ला के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि “जनता को गुमराह किया गया.” कांग्रेस के इस्तीफे मांगने पर जब डिप्टी सीएम से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि राजेंद्र शुक्ला ने जवाब में कहा, “हमारी पार्टी जो तय करती है, हम वही करते हैं. अभी तो जिम्मेदारी निभाने का समय है.” गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में कफ सिरप लेने वाले बच्चों में से 14 की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकांश परासिया के हैं.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें