Last Updated:
Green Park Stadium Kanpur: कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं, ऐसे में यह मुकाबला निर्णायक है. अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा जैसे युवा सितारों से टीम इंडिया A को बड़ी उम्मीदें हैं. जानिए इस रोमांचक मुकाबले से जुड़ी हर खास जानकारी…
Green Park Stadium Kanpur: कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला गया. आज का यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा था, जिसे शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरकार इंडिया ‘A’ जीत लिया. इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
प्रभसिमरन सिंह का तूफ़ानी शतक बना जीत की नींव
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए ने 49.1 ओवर में 317 रन बनाए. शुरुआती ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने तेज़ी से रन बटोरे, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने मध्य ओवरों में शानदार वापसी की. जवाब में भारत ए की शुरुआत तूफ़ानी रही. युवा बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह ने मैदान पर धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ा. उन्होंने केवल 65 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उनकी इस विस्फोटक पारी ने मैच का रुख ही पलट दिया.
श्रेयस और पराग ने निभाई ज़िम्मेदारी
कप्तान श्रेयस अय्यर और रियान पराग ने धैर्य और समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए पारी को संभाला. दोनों के बीच हुई अहम साझेदारी ने टीम को लक्ष्य के और क़रीब पहुंचा दिया. आखिर में भारत ए ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और पूरी भीड़ ने जीत का ज़ोरदार जश्न मनाया.
गेंदबाजों शानदार भूमिका
हालांकि, पारी की शुरुआत में भारतीय गेंदबाज़ों ने कुछ रन लीक किए, लेकिन बाद में उन्होंने लय पकड़ ली. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले के बाद के ओवरों में लगातार विकेट लेकर मैच में वापसी कराई. फील्डरों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. कई बेहतरीन कैच लपके और रन बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह ने न सिर्फ़ बल्ले से बल्कि पीछे से भी फील्डरों का हौसला बढ़ाते रहे.
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें