छतरपुर में घर से 38 बोरी नकली DAP खाद जब्त: मुखबिर की सूचना पर जिला प्रशासन की कार्रवाई; पहले भी 4 पर FIR हो चुकी – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में घर से 38 बोरी नकली DAP खाद जब्त:  मुखबिर की सूचना पर जिला प्रशासन की कार्रवाई; पहले भी 4 पर FIR हो चुकी – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से 38 बोरी नकली डीएपी (DAP) खाद बरामद की है। यह छापा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने मारा। नकली खाद इफको कंपनी के नाम पर पैक की गई थी।

.

सूचना पर मारा छापा

एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर टीम ने छापा मारकर एक मकान में रखी 38 बोरी नकली खाद जब्त की। यह मकान मुकेश साहू का है, जिसमें विजय शर्मा नाम का युवक किराए पर रह रहा था। पूछताछ में सामने आया कि विजय ने यह खाद संदीप पाठक नाम के व्यक्ति से खरीदी थी। खाद करीब 15 दिन पहले एक पिकअप वाहन से रात के समय पहुंचाई गई थी।

कमरा सील, खाद के सैंपल जांच के लिए भेजे

जांच टीम ने खाद के नमूने लेकर लैब भेज दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि खाद में मिलावट की गई है या नहीं। फिलहाल जिस कमरे में यह खाद रखी गई थी, उसे सील कर दिया गया है। पुलिस आरोपी विजय शर्मा और विक्रेता संदीप पाठक की तलाश कर रही है।

दो और नाम आए सामने

एसडीएम ने बताया कि छानबीन में संजय और महेंद्र पाठक नाम के दो और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनसे नकली खाद खरीदी गई थी। सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि यह खाद किन किसानों को बेची गई थी।

अब तक चार एफआईआर

कृषि अधिकारी रवीश सिंह ने बताया कि जिले में अब तक नकली खाद और कालाबाजारी से जुड़े कुल चार मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इनमें दो मामले नकली खाद से संबंधित हैं जबकि दो में खाद की अवैध बिक्री (कालाबाजारी) की शिकायत मिली थी।

यूपी से आ रही नकली खाद, किसानों को नुकसान

प्रशासन का कहना है कि उत्तर प्रदेश से लगातार नकली खाद की आपूर्ति की जा रही है, जिसे छतरपुर में सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है। इससे किसानों को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही फसलों और मिट्टी की गुणवत्ता भी खराब हो रही है। अधिकारी इस तरह की आपूर्ति पर सख्ती से नजर रखे हुए हैं और चेतावनी दी है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link