Last Updated:
रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद से ही अजीत अगरकर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले वनडे में करियर के पीक पर मौजूद क्रिकेटर को हटाना विवादास्पद तो है. अभिषेक नायर ने रोहित-अगरकर से जुड़ा एक किस्सा बताया.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा को वनडे में कप्तापी से हटाए जाने को लेकर विवाद गरमाया हुआ है. हिटमैन के फैन्स इसके लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. अगरकर ने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के संबंध में जानकारी दी थी. विवाद के बीच मुंबई के पूर्व क्रिकेटर और रोहित और अगरकर से साथ रणजी ट्रॉफी खेल चुके अभिषेक नायर ने उस किस्से के बारे में बताया जिसके बारे में शायद ही आप और हम जानते हों.
अभिषेक नायर ने एक पॉडकास्ट में कहा कि एक वक्त था जब रणजी ट्रॉफी में अजीत अगरकर मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान हुआ करते थे. तब उस टीम में अभिषेक नायर खुद और रोहित शर्मा भी खेल रहे थे. अजीत अगरकर चोटिल हो गए और उनके स्थान पर टूर्नामेंट में बाकी बचे मैचों के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की जानकारी टीम को दे दी गई. बाद में बिना कप्तानी का मौका दिए ही उन्हें हटा दिया गया था. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रोहित को मूडी खिलाड़ी माना जाता है.
रोहित बने सबसे सफल कप्तान
नायर के मुताबिक, “लोगों ने कहा ‘ये पागल है’, क्रिकेटर शानदार है, लेकिन कप्तानी के लिए बहुत मूडी है.” इसके बाद रोहित की जगह नायर ने कप्तानी संभाली. नायर ने रोहित के नेतृत्व में डेवलपमेंट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज का रोहित उस समय से बिल्कुल अलग है. उनका विजन, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर जैसे क्रिकेटर्स के लिए चिंता और जवाबदेही कमाल की है. रोहित का यह सफर एक मूडी खिलाड़ी से प्रेरक कप्तान तक प्रेरणादायी है.
अब शुभमन गिल संभालेंगे जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालेंगे. करीब डेढ़ साल बाद साउथ अफ्रीका में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप को देखते हुए सेलेक्टर्स ने युवा कंधों पर जिम्मेदारी डालने का फैसला किया है। क्रिकेट के इस महाकुंभी से पहले भारत को वनडे क्रिकेट में 20 मैच खेलने को मिलेंगे। अजीत अगरकर ने यह भी साफ कर दिया है कि अगले वर्ल्ड कप में रोहित और विराट कोहली खेलेंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें