जलकुंभी नष्ट करता है एंजाइम: ढाई टन नींबू से बना एंजाइम बड़ा तालाब साफ कर सकेगा – Bhopal News

जलकुंभी नष्ट करता है एंजाइम:  ढाई टन नींबू से बना एंजाइम बड़ा तालाब साफ कर सकेगा – Bhopal News


इस बार शहर में रिकॉर्ड संख्या में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। शनिवार देर रात तक करीब साढ़े चार हजार प्रतिमाओं का विसर्जन हो चुका था। इनके साथ करीब ढाई टन नींबू घाटों पर पहुंचे। इन्हीं नींबुओं से 10 हजार लीटर प्राकृतिक एंजाइम तैयार होगा।

.

इससे जलकुंभी नहीं उगेगी और पानी स्वच्छ रहेगा। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नींबू से 500 लीटर एंजाइम बनाया गया था, जिसका छिड़काव शाहपुरा विसर्जन कुंड में किया गया था।

नगर निगम के प्रभारी उपायुक्त चंचलेश गिरहरे ने बताया कि शनिवार रात तक साढ़े चार हजार प्रतिमाओं का विसर्जन हो चुका था। इसके बाद भी जो प्रतिमाएं आ रही हैं, उनका विसर्जन किया जा रहा है। घाटों की लगातार सफाई हो रही है। यहां इकट्ठे बांसों से ट्री गार्ड बनाए जाएंगे।

ऐसे बनता है बायो एंजाइम यह घोल नींबू, संतरे के छिलकों, सड़े गुड़ और पानी से बनाया गया है। इसे बायो एंजाइम कहा जाता है। यह प्राकृतिक होता है। इस कारण इसका कोई दुष्परिणाम नहीं होता है। विसर्जन के बाद पानी में कैमिकल ऑक्सीजन और बायो ऑक्सीजन की मांग बढ़ जाती है। इस कारण यह घोल डाला गया है। यह एक तरह का प्राकृतिक, गैर-विषैला और पर्यावरण के अनुकूल क्लीनर है।



Source link