मऊगंज जिले की नईगढ़ी थाना पुलिस ने ज़मीनी विवाद से जुड़े हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर निर्माण कार्य के दौरान विरोध करने पर फरियादी पर लोहे के बल्लम से हमला किया था।
.
नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के अनुसार, फरियादी रमेश कुमार तिवारी (58) निवासी ग्राम शिवराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी कमलेश्वर तिवारी और उसकी पत्नी अंजू तिवारी से उनका ज़मीन का विवाद चल रहा है।
विवादित भूमि का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद आरोपी वहां निर्माण कार्य कर रहे थे। इसी दौरान तहसीलदार और पटवारी मौके का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तभी रंजिश के चलते आरोपी कमलेश्वर तिवारी ने बल्लम से फरियादी के माथे पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपी गिरफ्तार, बल्लम बरामद
मेडिकल टेस्ट में चोट को प्राणघातक बताए जाने के बाद पुलिस ने धारा में इजाफा किया और आरोपी कमलेश्वर प्रसाद तिवारी (54 वर्ष) को आज गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से लोहे की बल्लम भी बरामद की। आरोपी को रविवार शाम को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।