सीधी जिले के मझौली जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़वास में एक 65 वर्षीय पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मारपीट में महिला के एक हाथ और एक पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया ग
.
जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई। लक्ष्मण साहू शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी पत्नी मुनि साहू से झगड़ा करने लगा। जब मुनि साहू ने उसे शराब पीने से मना किया, तो पति ने गुस्से में आकर लाठी और डंडों से उसकी पिटाई कर दी।
मुनि साहू ने बताया कि वह अक्सर शराब पीकर घर आता है और मारपीट करता है, लेकिन इस बार उसने इतनी बुरी तरह मारा कि मैं बेहोश हो गई। आस-पास के लोगों ने उन्हें संभाला और अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच सकी।
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से मुनि साहू को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वास में भर्ती कराया गया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया।
इस संबंध में मड़वास थाना प्रभारी भूपेश वैश ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिली है। उन्होंने कहा कि घायल महिला का इलाज चल रहा है और जैसे ही वह स्वस्थ होकर बयान देने की स्थिति में आएगी और आवेदन देगी, पुलिस नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करेगी।