पाकिस्‍तान को धूल चटाने के बाद भारत की बादशाहत, दुश्‍मन देश को भारी नुकसान

पाकिस्‍तान को धूल चटाने के बाद भारत की बादशाहत, दुश्‍मन देश को भारी नुकसान


Last Updated:

Women World Cup Points Table after India Beat Pakistan: भारत की महिला क्रिकेकट टीम प्‍वाइंट्स टेबल में पहले स्‍थान पर आ गई है. आज हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने पाकिस्‍तान को 88 रनों से मात दी. भारत ने प्‍वाइंट्स टेबल में आज ऑस्‍ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए पहला स्‍थान अपने नाम किया.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच महिला वर्ल्‍ड कप मैच खेला गया.

हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले गए वर्ल्‍ड कप मैच में पाकिस्‍तान की महिला क्रिकेट टीम को 88 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत के साथ ही भारत की छोरियों ने वूमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के प्‍वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगा दी है. टीम इंडिया अब आठ टीमों वाले इस प्‍वाइंट्स टेबल में सीधे पहले स्‍थान पर आ गई है. भारत की टीम ने अब ऑस्‍ट्रेलिया को भी इस टेबल में पछाड़ दिया है. कंगारू टीम भारत के बाद 3 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास कुल चार अंक हैं. भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को मात दी थी. अब भारत ने बैक टू बैक महिला वर्ल्‍ड कप के दूसरे मैच में पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम को ध्‍वस्‍त कर दिया है.

दूसरे स्‍थान पर खिसका ऑस्‍ट्रेलिया?
ऑस्‍ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने एक मैच जीता है जबकि श्रीलंका के साथ उनका दूसरा मैच बारिश के चलते धुल गया था. यही वजह है कि उनके पास तीन अंक हैं. इंग्‍लैंड और बांग्‍लादेश ने भी महिला वर्ल्‍ड कप में अबतक खेले अपने एक-एक मैच में जीत दर्ज की है. इस दोनों टीमों के पास दो-दो अंक हैं. ऑस्‍ट्रेलिया दूसरे स्‍थान पर है जबकि अच्‍छी नेट रन रेट के आधार पर इंग्‍लैंड तीसरे और बांग्‍लादेश चौथे स्‍थान पर है.

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 – अंक तालिका

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
भारत महिला 2 2 0 0 0 4 +1.515
ऑस्ट्रेलिया महिला 2 1 0 0 1 3 +1.780
इंग्लैंड महिला 1 1 0 0 0 2 +3.773
बांग्लादेश महिला 1 1 0 0 0 2 +1.623
श्रीलंका महिला 2 0 1 0 1 1 -1.255
पाकिस्तान महिला 2 0 2 0 0 0 -1.777
न्यूजीलैंड महिला 1 0 1 0 0 0 -1.780
दक्षिण अफ्रीका महिला 1 0 1 0 0 0 -3.773

प्‍वाइंट्स टेबल में पाकिस्‍तान किस स्‍थान पर?
अब बड़ा सवाल यह है कि भारत का दुश्‍मन देश यानी पाकिस्‍तान की महिला क्रिकेट टीम वूमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के प्‍वाइंट्स टेबल में इस वक्‍त कहा हैं. आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम से परास्‍त होने से पहले पाकिस्‍तान को पिछले मैच में बांग्‍लादेश ने भी हराया था. बैक टू बैक दोनों मैच हारने के बाद पाकिस्‍तान की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर हैं. उनसे नीचे केवल न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका हैं. इस दोनों टीमों ने अबतक खेला अपना एक-एक मैच हारा है. न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की नेट रन रेट इतनी खराब है कि पाकिस्‍तान दो मैच हारने के बाद भी उनसे ऊपर है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

पाकिस्‍तान को धूल चटाने के बाद भारत की बादशाहत, दुश्‍मन देश को भारी नुकसान



Source link