छिंदवाड़ा में शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आज शहर के दशहरा मैदान में भक्ति रस में डूबी संध्या होने जा रही है। स्टार नवयुवक मंडल की देखरेख में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर अपने सुरों से श्रद्धालुओं को
.
आयोजन समिति के सौरभ गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण और आमजन शामिल होंगे। पोला ग्राउंड में समिति द्वारा कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी की गई है।
उन्होंने बताया कि रात 9 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में शहरभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। विगत तीन दिनों से मंडल के सदस्य मंच सज्जा, रोशनी, साउंड सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि लाल बाग के बादशाह की स्थापना भी स्टार नवयुवक मंडल द्वारा ही की जाती है, जिसे देखने प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। शरद पूर्णिमा के अवसर पर होने जा रही यह भजन संध्या भी उसी श्रृंखला का एक विशेष आयोजन है, जिसमें भक्ति और उल्लास का संगम देखने को मिलेगा।