शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र के पड़ोरा गांव में देर रात भाजपा नेता यशपाल रावत के घर में पांच हथियारबंद बदमाश घुस आए। हालांकि, घर के सदस्य जाग गए, जिससे बदमाश भाग खड़े हुए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
.
रात में घुसने की कोशिश
यह वारदात शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात की है। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि पांच युवक रावत के घर के बाहर और परिसर में संदिग्ध तरीके से घूमते नजर आए। उन्होंने घर के दरवाजों और अन्य हिस्सों से भीतर घुसने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही घर के लोगों को कुछ आहट हुई, वे जाग गए और बदमाशों को भागना पड़ा।
पहले भी बन चुके हैं निशाना
भाजपा नेता यशपाल रावत ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उनका परिवार निशाने पर आया है। कुछ महीने पहले उनकी एजेंसी पर भी कार सवार बदमाश हमला करने पहुंचे थे, लेकिन चौकीदार की सतर्कता से वे कामयाब नहीं हो सके। इसके अलावा, उनके चाचा के घर पर करीब 28 लाख रुपए की डकैती हो चुकी है, जिसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
रावत ने इन घटनाओं के पीछे किसी संगठित गिरोह की साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने पुलिस पर गंभीरता से जांच न करने का आरोप लगाते हुए कहा, “हमने कई बार शिकायतें दी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अगर भविष्य में कोई बड़ी वारदात होती है, तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह पुलिस प्रशासन की होगी।”