नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2025 मुकाबले में आज आमने सामने हैं. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 11 वनडे खेले हैं और सभी में जीत दर्ज किए हैं वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना इससे पहले 4 बार हो चुका है जहां भारतीय टीम ने चारों मुकाबले जीते हैं. भारत और पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में एक एक बदलाव किए हैं.
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. सना ने कहा कि लगता है विकेट में थोड़ी नमी होगी. हमने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. ओमैमा सोहेल की जगह सदाफ शमास शामिल किया है. हमारा आत्मविश्वास बहुत अच्छा है, उम्मीद है कि आज हम बेहतर खेलेंगे. 250 से कम का कोई भी लक्ष्य पीछा करने लायक हो सकता है.
अमनजोत बाहर
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के बाद कहा कि विश्व कप से पहले हमने यहां अच्छी सीरीज़ खेली थी. हम सकारात्मक सोच रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं. प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है. अमनजोत नहीं खेल रही हैं (वह बीमार हैं), उनकी जगह रेणुका ठाकुर खेल रही हैं. एक टीम के रूप में हमारा तालमेल अच्छा रहा है और हम आज के मुकाबले का बेसब्री से इंतजारर कर रहे थे.
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
October 5, 2025 16:13 IST
IND vs PAK Live Score: प्रतिका रावल आउट, भारत का दूसरा विकेट गिरा
IND vs PAK Live Score: प्रतिका रावल के रूप में भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. प्रतिका को सादिया इकबाल ने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्लीबोल्ड कर दिया. प्रतिका 37 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुईं. भारत ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. हरलीन देओल और हरमनप्रीत कौर की जोड़ी मोर्चे पर है.
October 5, 2025 16:03 IST
IND vs PAK Live Score: 48 के स्कोर पर भारत को पहला झटका, मंधाना 23 रन बनाकर आउट
IND vs PAK Live Score: भारत को पहला झटका 48 के स्कोर पर लगा. बाएं हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. उन्हें कप्तान फातिमा सना ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. मंधाना ने 32 गेंदों पर चार चौके लगाए. उन्होंने प्रतिका रावल के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े.
October 5, 2025 16:01 IST
IND vs PAK Live Score: भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
IND vs PAK Live Score: भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. बीमार होने की वजह से पिछले मैच में हाफ सेंचुरी जड़ने वाली अमनजोत कर इस मैच में नहीं खेल रही हैं. उनकी जगह पर रेणुका ठाकुर को शामिल किया गया है. पाकिस्तान ने भी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. ओमैमा सोहेल की जगह सदाफ शमास शामिल किया है.
October 5, 2025 15:59 IST
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने टॉस जीता, भारत पहले कर रहा बल्लेबाजी
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारत विश्व कप में अपना पहला मैच जीत चुका है जबकि पाकिस्तान को पहले मैच में बांग्लादेश से हार मिली है.
October 5, 2025 15:58 IST
नमस्कार
न्यूज 18 ऑनलाइन हिंदी के क्रिकेट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में आमने सामने हैं. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पल पल की अपडेट्स के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.