भोपाल के मंगलवारा इलाके की मोड़ो की बगिया में दो दिन पहले हुए हादसे में घायल पांच साल की अदीबा ने भी रविवार सुबह दम तोड़ दिया। दो अक्टूबर को चौथी मंजिल की छत से गिरने से उसकी दो साल की छोटी बहन माहिन की मौके पर ही मौत हो गई थी। अदीबा को गंभीर हालत मे
.
थाना मंगलवारा पुलिस के अनुसार, अदनान नूर अपने परिवार के साथ मोड़ो की बगिया स्थित मकान में किराए से रहते हैं। अदनान मजदूरी करते हैं और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां- अदीबा (5) और माहिन (2) शामिल थीं।
खेलते-खेलते रेलिंग से नीचे गिरी दोनों बहनें
दो अक्टूबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे दोनों बहनें चौथी मंजिल की छत पर खेलने गई थीं। बताया जा रहा है कि छत पर लगी रेलिंग की ऊंचाई करीब तीन फीट है। खेलते-खेलते छोटी बहन माहिन रेलिंग के पास पहुंच गई और संतुलन बिगड़ने से उलझकर नीचे लटक गई।
यह देखकर बड़ी बहन अदीबा ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों का वजन संतुलन बिगड़ गया और दोनों रेलिंग के उस पार से नीचे आ गिरीं।
पड़ोसी की छत से होकर अपने घर की छत पर पहुंचीं थीं बच्चियां
घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है। थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि जिस मकान में परिवार रहता था, उसकी छत पर जाने वाले दरवाजे में ताला लगा हुआ था ताकि बच्चे वहां न जाएं।
दोनों बच्चियां पड़ोस के घर की छत से होकर अपने मकान की छत पर पहुंची थीं। जांच में सामने आया है कि रेलिंग के बीच से नीचे झांकते समय संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ।