विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब श्रद्धालु क्यूआर कोड के माध्यम से प्रसाद खरीद सकेंगे। मंदिर प्रशासन ने प्रसाद काउंटरों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू करने की तैयारी की है। वर्तमान में भक्तों को प्रसाद खरीदने के लिए केवल नकद भुगतान करना
.
मंदिर समिति द्वारा भगवान महाकाल के भोग के रूप में बेसन के लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराए जाते हैं। अभी तक जिन श्रद्धालुओं के पास नकद राशि नहीं होती थी, उन्हें या तो नकद लेकर आना पड़ता था या बिना प्रसाद के लौटना पड़ता था। नई व्यवस्था से यह समस्या दूर हो जाएगी।
मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि जल्द ही लड्डू प्रसाद काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इससे भक्त ऑनलाइन भुगतान कर प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे।
इसके अलावा, मंदिर में लगे दान काउंटरों पर भी क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन दान लेने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर का शुद्ध घी और ड्राईफ्रूट्स से बना बेसन का लड्डू प्रसाद देशभर में प्रसिद्ध है। यह प्रसाद 400 रुपए प्रति किलो की दर से उपलब्ध है और त्योहारों पर अतिरिक्त काउंटर लगाए जाते हैं।