सीधी शहर के मुख्य बस स्टैंड स्थित राजस्थान मिटान्न भंडार में रविवार रात एक ग्राहक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि दुकान संचालक सवाई सिंह ने ग्राहक से खुलेआम मारपीट की। घटना रात करीब 8 बजे सामान लेने और पैसे चुकाने को लेकर हुई कहासुनी
.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सवाई सिंह ने ग्राहक को दुकान से बाहर धकेल दिया और उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट की। दुकान के अन्य कर्मचारियों ने भी संचालक का साथ दिया और ग्राहक को पीटा। इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया। आरोप है कि संचालक सवाई सिंह ने पुलिस कर्मियों के सामने भी ग्राहक को थप्पड़ मारे। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि सवाई सिंह पहले भी ग्राहकों से अभद्रता और मारपीट कर चुका है, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय निवासी स्तुति मिश्रा ने बताया कि सवाई सिंह पहले भी उनके साथ गाली-गलौज कर चुका है। उन्होंने थाना जमोड़ी में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वीडियो की जानकारी मिलते ही वे मौके पर गए थे, तब तक स्थिति शांत हो चुकी थी। त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि यदि कोई शिकायत दर्ज कराता है तो मामले की जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।

