रायसेन शहर के वार्ड नंबर 12 के मुखर्जी नगर में नमो पार्क विकसित किया जाएगा। इसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है और उसकी फेंसिंग का काम भी पूरा हो चुका है।
.
नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशों पर यह नमो पार्क तैयार किया जा रहा है। पार्क में कई तरह के पौधे लगाए जाएंगे।जिससे यह क्षेत्र हरा-भरा और आकर्षक बन सके।
नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दीपेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि इस पार्क के बनने से वार्ड के साथ शहर के बुजुर्गों को बैठने और आराम करने के लिए एक अच्छा और शांत वातावरण मिलेगा।
सीएमोओ ने पार्क की साफ सफाई के निर्देश दिए
सीएमओ ने पार्क की बाउंड्री वॉल पर तार फेंसिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कर्मचारियों को पार्क के आसपास जल्द से जल्द सफाई करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, पार्क के आसपास रखे लोगों के निजी सामान को हटाने के निर्देश दिए।
सीएमओ ने बताया कि नगर पालिका अपनी सभी खाली जगहों को सुरक्षित करने का काम कर रही है, ताकि उनका सही उपयोग किया जा सके।