Last Updated:
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शुभमन गिल को वनडे कप्तान नियुक्त किया, रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने को लेकर बीसीसीआई में एक मत नहीं था
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के लिए टीम की घोषणा करते हुए शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया. इस घोषणा ने क्रिकेट जगत में कई लोगों को हैरान कर दिया, जो यह सोच रहे थे कि रोहित शर्मा ने ऐसा क्या गलत किया कि उन्हें टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया. चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने इस फैसले के पीछे कुछ कारण बताए. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि रोहित की टीम के भविष्य के वनडे योजनाओं में गारंटी नहीं थी. यही अनिश्चितता विराट कोहली पर भी लागू होती है, जो रोहित की तरह केवल वनडे क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ी हैं.
रोहित शर्मा को आज वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया.
इसके बावजूद, रोहित ने सभी फिटनेस आवश्यकताओं को पूरा किया. उनके हाल के खेल समय की कमी एक निर्णायक कारक था. उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच मुंबई इंडियंस (MI) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में था और उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था.
सीनियर खिलाड़ियों का मूल्यांकन
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि शुरुआत में रोहित के भारत के सबसे सफल सफेद गेंद कप्तानों में से एक होने के कारण राय विभाजित थी. हालांकि, जैसे-जैसे ऑस्ट्रेलिया दौरा करीब आया, विभाजन कम होने लगा और ज्यादातर टॉप अधिकारियों ने बदलाव पर सहमति जताई. थोड़ा आश्चर्यजनक यह है कि रोहित और विराट कोहली दोनों को वनडे के लिए समान रूप से आंका जा रहा था. बावजूद इसके कि उनके बीच दो साल का उम्र का अंतर और फिटनेस स्तर में अंतर था.
रिपोर्ट के अनुसार, “अगर हम चीजों को खींचते रहेंगे, तो यह केवल जटिल हो जाएगा. दो खिलाड़ियों के साथ, एक 38 (रोहित) और दूसरा 36 (कोहली), आप जल्दी दांव नहीं लगा सकते. हां, यहां तक कि युवा खिलाड़ी भी फॉर्म और फिटनेस खो सकते हैं, लेकिन यह सुरक्षित दांव है.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें