महाराजा ग्रैंड में आज क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन की रिसेप्शन।
लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित महाराजा ग्रैंड में आज क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन की रिसेप्शन पार्टी। इस समारोह में कमाल खान,चंद्र बराड़,जी खान, अर्जन ढिल्लों, गिप्पी ग्रेवाल जैसी जानी-मानी हस्तियां, राजनेता, फिल्म और खेल जगत के सितारे शामिल होने की
.
3 अक्टूबर को अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा ने अमृतसर में व्यवसायी लोविश ओबेरॉय के साथ अपने करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में विवाह समारोह संपन्न किया। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक खुद इस विवाह समारोह में शामिल नहीं थे।
शादी में शामिल नहीं हुए थे भाई अभिषेक
अभिषेक क्रिकेट मैच के कारण इस अवसर पर उपस्थित नहीं हो सके। इस शादी में मुख्यमंत्री मान और शहर के प्रमुख नेता शामिल हुए और दुल्हन को विदाई दी गई।
शगुन की रस्म लुधियाना में हुई थी, जहां अभिषेक ने पूरे जोश के साथ नृत्य करके समारोह को भव्य बना दिया। गायक रंजीत बावा और प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मौजूदगी ने समारोह की रौनक बढ़ाई थी ।