शायद वो नशे में था… ललित मोदी ने रखा हरभजन की दुखती नस पर हाथ, भड़े भज्‍जी

शायद वो नशे में था… ललित मोदी ने रखा हरभजन की दुखती नस पर हाथ, भड़े भज्‍जी


Last Updated:

Harbhajan Singh on Lalit Modi: ल‍लित मोदी ने कुछ वक्‍त पहले हरभजन सिंह का वो वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिया था, जिसमें वो आईपीएल 2008 के दौरान एस श्रीसंत को थप्‍पड़ मार रहे थे. अब भज्‍जी ने इसपर अपनी सफाई दी.

हरभजन सिंह ने अपना पहला रिएक्‍शन दिया.

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2008 में हरभजन‍ सिंह का थप्‍पड़ कांड सामने आया था. उन्‍होंने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्‍पड़ मारा था. इस घटना का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया था. भज्‍जी ने वीडिया लीक करने वाले पूर्व आईपीएल कमिश्‍नर हरभजन सिंह की अब जमकर खिंचाई की. हरभजन ने कहा कि ललित मोदी ने जब यह फुटेज शेयर करने का फैसला किया तो वो जरूर नशे में रहे होंगे.

‘मैं इसके लिए माफी मांग चुका हूं’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के साथ एक इंटरव्‍यू के दौरान 29 अगस्त को उस समय के आईपीएल कमिश्नर रहे मोदी ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर आईपीएल 2008 का यह क्लिप शेयर किया था. हरभजन सिंह ने कहा, “मुझे समझ नहीं आया कि इसे सार्वजनिक करने की क्या जरूरत थी. हर किसी की सोच अलग होती है. जो कुछ भी हुआ वह गलत था और मैं इसके लिए पहले ही माफी मांग चुका हूं.”’ हरभजन सिंह ने आगे कहा, “उस समय मेरे और श्रीसंत के बीच जो हुआ वह सही नहीं था. एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसा करना चाहिए था. लोग अपनी गलतियों से सीखते हैं और अगर उस समय मुझमें इतनी समझ होती तो मैं ऐसा नहीं करता.”



Source link