शिवपुरी में मानसिक विक्षिप्त युवक पर हमला: आरोपियों ने सड़क पर पटक-पटककर पीटा, पत्थर से कुचलने की कोशिश की; तलाश जारी – Shivpuri News

शिवपुरी में मानसिक विक्षिप्त युवक पर हमला:  आरोपियों ने सड़क पर पटक-पटककर पीटा, पत्थर से कुचलने की कोशिश की; तलाश जारी – Shivpuri News



शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के बाबू क्वार्टर तिराहा पर शनिवार रात कुछ युवकों ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की पिटाई कर दी। आरोपियों ने उसे बीच सड़क पर पटक-पटककर मारा और उसके ऊपर पत्थर तक पटक दिया, जिससे उसके शरीर से खून बहने लगा।

.

घटना करीब 10 मिनट तक चलती रही, इस दौरान किसी ने उसका बीच-बचाव नहीं किया। बाद में पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

यह था मामला

घायल युवक की पहचान आरिफ खान, निवासी घोसीपुरा, के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि आरिफ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह अक्सर शहर में इधर-उधर घूमता रहता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि वारदात की शुरुआत तब हुई जब आरिफ ने कमलागंज इलाके में खड़ी अतुल भोगरा और राजेंद्र राठौर की कार में पत्थर मार दिया।

इसी बात से गुस्साए युवकों ने थीम रोड पर उसे पकड़ लिया और बेरहमी से पीट दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पास ही एक स्नूकर पूल है, जहां कुछ युवक खेलने के लिए आए थे। जब उन्हें कार पर पत्थर मारने की जानकारी मिली, तो उन्हीं युवकों ने भागकर आरिफ को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी।

आरोपियों की पहचान हुई, तलाश जारी

फिजिकल पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपियों की पहचान पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के कुछ युवकों के रूप में की गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया जिसमें युवक पर हो रही बर्बर मारपीट साफ दिखाई दे रही है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल आरिफ का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।



Source link