राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को सोईकलां कस्बे में पथ संचलन निकाला। स्वयंसेवक दोपहर 12 बजे शासकीय मिडिल स्कूल प्रांगण में एकत्रित हुए। संघ गीत और प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद स्वयंसेवक अनुशासित पंक्तियों में नगर भ
.
पथ संचलन मिडिल स्कूल से शुरू होकर गोपालपुरा रोड, गुर्जर मोहल्ला, शिवहरे मोहल्ला, परसावत मोहल्ला, मेन बाजार, प्रजापति मोहल्ला, माली मोहल्ला, गौड़ मोहल्ला और बस स्टैंड से होते हुए वापस मिडिल स्कूल प्रांगण पहुंचा। मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया और कई स्थानों पर पुष्पवर्षा भी की गई।
संचलन में स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में पूर्ण अनुशासन के साथ आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा। आयोजन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, नागरिक और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर स्वयंसेवकों से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने बताया कि पथ संचलन अनुशासन, एकता और संगठन की भावना का प्रतीक है, जो समाज में राष्ट्रीय चेतना को सुदृढ़ करता है। कार्यक्रम का संचालन संघ के कार्यकर्ताओं ने किया और इसका समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

संचलन के दौरान कस्बे के मुख्य मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस दल भी तैनात रहा। इससे पूरा संचलन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।