Last Updated:
नई दिल्ली. भारतीय टीम के नए दौर की शुरआत अब सही मायने में हुई है. टेस्ट में शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने के बाद वनडे में भी उनको चयनकर्ताओँ ने टीम की कमान सौंप दी है. रोहित शर्मा को वनडे वर्ल्ड कप में खेलना है तो एक खिलाड़ी के तौर पर खुद को साबित करना होगा. उनका बतौर कप्तान ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है.
4 अक्टूबर शनिवार का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया. एक ऐसा कप्तान जिसने कुछ महीने पहले टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताई उसे कप्तानी से हटा दिया गया. फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद भी रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को चयनकर्ताओं ने वनडे का कप्तान बना दिया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इस फैसले से आहत हैं. उन्होंने कहा अभी रोहित शर्मा को वक्त दिया जाना चाहिए था. फैसला लेने में जल्दी कर दी गई.