रिपोर्ट- वरुण हिमांशु राठौर, देवास. मध्य प्रदेश के देवास शहर के बस स्टैंड से इंदिरा गांधी चौराहे तक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक हाइड्रा मशीन के ब्रेक फेल हो गए. इसके बाद कुछ लोग हाइड्रा मशीन के पीछे गाड़ी भगाते हुए उसे रोकने का प्रयास करते नजर आए. करीब एक किलोमीटर बाद किसी तरह उसे रोका गया. देर रात ट्रैफिक नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. जिस स्पीड से हाइड्रा मशीन शहर में दौड़ रही थी, उसे देखकर लोग भी हैरान थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.