Fastest Century in T20I: टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी और सबसे तेज शतक की बात आती है तो ज्यादातर लोगों की जुबान पर क्रिस गेल का नाम दिखता है. लेकिन कई फैंस इस बात से अनजान हैं कि टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक एक भारतीय के नाम है. इस भारतीय ने न सिर्फ क्रिस गेल के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ध्वस्त किया बल्कि उनके 175 रन की पारी के महारिकॉर्ड पर भी ग्रहण लगा दिया था.
गेल के नाम 30 गेंद में था शतक
क्रिस गेल के नाम टी20 में सबसे तेज 30 गेंद में शतक का महारिकॉर्ड था. उन्होंने साल 2013 आईपीएल में आतिशी पारी खेली थी. उस दौरान क्रिस गेल के बल्ले से 175 रन देखने को मिले थे जो टी20 क्रिकेट में आज भी सबसे बड़ी पारी है. उन्होंने 66 गेंद में 17 छक्कों और 13 चौकों की बदौलत 175 रन की पारी खेली थी और ये रिकॉर्ड आज भी कायम है. लेकिन 30 गेंद में शतक का रिकॉर्ड 2024 में 3 बार जबकि 2025 में एक बार टूट चुका है.
इस भारतीय की 27 गेंद में सेंचुरी
टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी भारतीय मूल के बल्लेबाज साहिल चौहान के नाम है. हरियाणा से कनेक्शन रखने वाले साहिल एस्टोनिया के लिए खेलते हैं. उन्होंने साइप्रस के खिलाफ 18 छक्के और 6 चौके जमाए और महज 41 गेंद में 144 रन की आतिशी पारी खेली. पिछले साल बना साहिल चौहान का ये रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन सा नजर आता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये रिकॉर्ड कोई तोड़ने में कामयाब होता है या नहीं.
ये भी पढे़ं.. ‘वो टीम में क्यों हैं?’ टीम इंडिया में गंभीर के ‘फेवरेट’ की एंट्री, BCCI के फैसले पर भड़का वर्ल्ड कप विनर
दूसरे नंबर पर कौन?
दूसरे नंबर पर टर्की और बुल्गेरिया के बीच मैच में बना रिकॉर्ड है. इसमें मोहम्मद फहाद ने 29 गेंद में इसी साल सेंचुरी ठोकी थी. टर्की के इस बल्लेबाज ने 34 गेंद में 120 रन की पारी खेली थी जिसमें 12 छक्के और 10 चौके देखने को मिले थे. हालांकि, साहिल चौहान इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए थे. साहिल ने टी20 इंटरनेशनल की पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी कायम किया था.