Chhindwara: किडनी फेल होने से अब तक 14 बच्चों की मौत, पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला बच्ची का शव

Chhindwara: किडनी फेल होने से अब तक 14 बच्चों की मौत, पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला बच्ची का शव


Last Updated:

Chhindwara Child Death Case: छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया है. वहीं, एक बच्ची का शव भी कब्र से पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया है.

छिंडवाड़ा एडीएम ने बताया अब तक 14 मौतें.

Badkuhi News: छिंदवाड़ा में बच्चों की किडनी फेल होने से हो रही मौतों के आंकड़ों पर मचे कन्फ्यूजन को प्रशासन ने स्पष्ट किया है. एडीएम धीरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि अब तक जिले में किडनी फेल होने से 14 बच्चों की मौत हुई है. इनमें 11 मामले परासिया, 2 छिंदवाड़ा और 1 चौरई से हैं. मृत बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.

एडीएम ने बताया कि वर्तमान में छिंदवाड़ा के आठ बच्चे नागपुर में इलाजरत हैं. इनमें 4 सरकारी अस्पताल में हैं. 3 प्राइवेट अस्पताल में हैं और एक एम्स में है. इनके उपचार की निगरानी के लिए तीन टीमें नियुक्त की गई हैं, जो चिकित्सकों और परिजनों से समन्वय बनाए हुए हैं. किसी भी तरह की जरूरत पर टीमें सहयोग कर रही हैं.

इसके अलावा, ड्रग कंट्रोलर द्वारा प्रतिबंधित दवाओं की उपलब्धता की जांच के लिए जिले में मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई जारी है. अलग-अलग टीमें गठित कर इन दवाओं की अनुपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. प्रशासन का यह कदम बच्चों की सुरक्षा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

कब्र खोद कर निकाला बच्ची का शव
वहीं, परासिया क्षेत्र में किडनी फेल होने से मौत की जांच के लिए दो वर्षीय बालिका योजिता ठाकरे का शव श्मशान घाट से निकाला गया. दो दिन पहले नागपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. एडीएम धीरेंद्र सिंह के अनुसार, परिजनों की इच्छा पर यह कदम उठाया गया. परासिया पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में बढकुही श्मशान घाट से शव को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जाएगा.

अधिकांश बच्चे परासिया के
जिले में किडनी फेलियर से 14 बच्चों की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकांश परासिया के हैं. वहीं योजिता ठाकरे की कब्र खोदकर शव निकालने और पोस्टमार्टम के सवाल पर एडीएम ने कहा कि यह परिजनों की इच्छा पर ऐसा किया गया है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

किडनी फेल होने से अब तक 14 बच्चों की मौत, पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला शव



Source link