Diwali Home Cleaning Tips: सिरदर्द नहीं बनेगी दिवाली की सफाई, इस प्लान से हंसी-खुशी चमका देंगे घर, करें ट्राई

Diwali Home Cleaning Tips: सिरदर्द नहीं बनेगी दिवाली की सफाई, इस प्लान से हंसी-खुशी चमका देंगे घर, करें ट्राई


Last Updated:

Diwali Home Cleaning Tips: दिवाली की सफाई अक्सर लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है. पूरे घर को चमकाना आसान काम नहीं लेकिन थोड़ी प्लानिंग से इसे सरल और मजेदार बनाया जा सकता है. जानें कैसे

Tips And Tricks: दिवाली का त्योहार रोशनी और खुशियों का पर्व है. इस मौके पर लोग घरों को साफ-सुथरा कर सजाते हैं, ताकि त्योहार का आनंद और बढ़ सके. लेकिन, पूरे घर की सफाई करना कोई आसान काम नहीं होता. कई बार लोग सफाई को आखिरी दिनों के लिए टाल देते हैं, जिससे तनाव और थकान बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि दिवाली की सफाई को प्लानिंग के साथ किया जाए, ताकि काम आसान हो और समय भी बचे.

सफाई की शुरुआत कब करें?
अगर आप दिवाली से ठीक एक-दो दिन पहले सफाई शुरू करते हैं तो यह भारी पड़ सकता है. बेहतर होगा कि त्योहार से 10 से 12 दिन पहले ही सफाई शुरू कर दी जाए. धीरे-धीरे हर हिस्से की सफाई करने से काम आसान हो जाता है और त्योहार के नजदीक आने पर दबाव महसूस नहीं होता. समय पर शुरुआत करने से घर को अच्छे से सजाने का भी मौका मिलता है.

कैसे बनाएं सफाई का प्लान?
घर की सफाई को व्यवस्थित करने के लिए सबसे पहले एक लिस्ट तैयार करना जरूरी है. किस कमरे की सफाई कब करनी है और किन सामानों की जरूरत पड़ेगी यह पहले से तय कर लें. अलमारी, रसोई, ड्रॉअर और स्टोर रूम जैसे हिस्सों को अलग-अलग दिनों में साफ करें. इससे काम व्यवस्थित रहेगा और दोबारा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

घर से हटाएं फालतू सामान
सफाई के दौरान यह भी ध्यान रखें कि घर में रखा बेकार का सामान जगह घेरता है. ऐसे सामान को अलग कर दें जिसे आप लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. पुराने कपड़े, टूटे-फूटे खिलौने या अनुपयोगी वस्तुएं घर से बाहर करने पर न केवल जगह खाली होगी, बल्कि घर हल्का और व्यवस्थित भी दिखेगा.

पर्दे और कार्पेट की सफाई
दिवाली से पहले पर्दों और कार्पेट की सफाई करना भी बेहद जरूरी है. इन्हें समय रहते धोकर सुखा लें और घर की अंतिम सफाई के बाद ही वापस लगाएं. इससे घर की रौनक और भी बढ़ जाएगी. पुराने डेकोरेशन आइटम का इस्तेमाल करने की योजना है तो उनकी भी सफाई पहले ही कर लें.

सफाई को मजेदार बनाएं
पूरे घर की सफाई को बोझ की तरह लेने की बजाय इसे मजेदार बनाया जा सकता है. परिवार के सभी सदस्यों को इसमें शामिल करें और बच्चों को छोटे-छोटे काम सौंपें. सफाई के दौरान मनपसंद गाने सुनने से माहौल हल्का रहेगा. साथ मिलकर काम करने से न केवल काम जल्दी होगा बल्कि परिवार के साथ समय बिताने का भी अच्छा मौका मिलेगा.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सिरदर्द नहीं बनेगी दिवाली की सफाई, इस प्लान से हंसी-खुशी चमकेगा घर, करें ट्राई



Source link