IND W vs PAK W: महिला वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में नया बवाल देखने को मिला है. पहले हैंडशेक की चर्चा हुई फिर टॉस पर बवाल हुआ और अब एक पाकिस्तानी बल्लेबाज के विकेट पर बवाल शुरू हो चुका है. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना की बहस के चलते कई मिनट तक मैच रुका रहा. भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बेरहमी के अंदाज में पाकिस्तानी बल्लेबाज को आउट किया. मुनीबा की नजर हटी और सेकेंडों में दुर्घटना घट गई.
(@usermodeabc) October 5, 2025