Public Opinion: कप्तान बदल सकता है, पर रोहित-कोहली की सोच नहीं; 2027 वर्ल्ड कप के लिए दोनों जरूरी

Public Opinion: कप्तान बदल सकता है, पर रोहित-कोहली की सोच नहीं; 2027 वर्ल्ड कप के लिए दोनों जरूरी


जोधपुर. भारत को 11 साल बाद ICC ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को BCCI ने वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है. लेकिन कप्तान बदल सकता है, सोच नहीं. रोहित शर्मा और विराट कोहली आज भी करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. रोहित की शांत और रणनीतिक कप्तानी तथा विराट की जोशीली नेतृत्व शैली ने मिलकर टीम इंडिया को विश्व क्रिकेट में एक नई पहचान दी.

हालांकि, अब जब वनडे कप्तानी से रोहित को हटाया गया है, तो क्रिकेट फैंस के बीच बहस तेज हो गई है कि क्या 2027 वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा बने रहना चाहिए? सोशल मीडिया पर यह सबसे चर्चित मुद्दा बन गया है. युवाओं के बीच इस पर जोश और जुड़ाव दोनों देखने को मिल रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता और रोहित-विराट जैसे खिलाड़ी टीम के लिए ‘मेंटॉर’ और ‘गेम चेंजर’ दोनों की भूमिका निभा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस मुद्दे पर जोधुपर के युवा खिलाडियों की क्या राय है.

रोहित सिर्फ कप्तान नहीं बल्कि टीम की आत्मा हैं

क्रिकेट प्रेमी भानु ने बताया कि रोहित को कप्तानी से हटाए जाने से ऐसा महसूस हो रहा है कि एक अनुभवी खिलाड़ी को दरकिनार किया गया है. लेकिन चाहे वह कप्तान हों या नहीं, उनकी बिना कप्तानी के भी “कप्तानी” भारत के अंदर हमेशा नजर आएगी. मैं उम्मीद करता हूं कि अगर रोहित 2027 वर्ल्ड कप खेलते हैं, तो यह भारत के लिए सबसे अच्छा मौका होगा. रिकॉर्ड, क्वालिटी और अनुभव के आधार पर रोहित शर्मा भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. विराट कोहली उनके ऐसे साथी हैं, जिन्हें “सोने पर सुहागा” कहा जा सकता है. दोनों शानदार खिलाड़ी हैं और 2027 वर्ल्ड कप में जरूर खेलना चाहिए. भले ही रोहित कप्तान न हों, लेकिन टीम की असली कमान उनके और कोहली के अनुभव के हाथों में ही रहेगी.

रोहित-विराट के टीम में रहने से गिल को मिलेगा सपोर्ट

क्रिकेट प्रेमी पंकज वर्मा ने बताया कि रोहित और विराट दोनों को जरूर खेलना चाहिए. ये भारत के सबसे प्रभावशाली और अनुभवी खिलाड़ी हैं. इनके खेलने से टीम पर भरोसा दोगुना बढ़ता है. सीनियरिटी का एक प्रभाव रहता है और अगर रोहित-कोहली टीम में रहेंगे, तो शुभमन गिल को कप्तानी में बहुत बड़ा सपोर्ट और एक्सपीरियंस मिलेगा. इससे आने वाले समय में वह बेहतर कप्तान बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक बात तय है कप्तानी छिनने से रोहित शर्मा या विराट कोहली की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है. उनके खेल, समर्पण और नेतृत्व ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर बना दिया है. अब निगाहें अब इस पर टिकी है कि ये दोनों दिग्गज आगे क्या कदम उठाते हैं.

रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप में जरूरी

क्रिकेट प्रेमी आदित्य राज माथुर ने कहा कि यह एक “कैल्कुलेटेड मूव” है. अगर गिल को कप्तानी मिलती है और रोहित उनके साथ रहेंगे, तो वह बहुत कुछ सीखेंगे. धोनी के बाद शायद वही खिलाड़ी होंगे जो तीनों फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व कर सकेंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए, बशर्ते फिटनेस में कोई दिक्कत न हो, क्योंकि अनुभव और रिकॉर्ड के आधार पर अभी उनकी जगह कोई नहीं ले सकता.



Source link