VIDEO: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बीच हुआ ‘मच्छर’ ब्रेक, भाग खड़े हुए खिलाड़ी

VIDEO: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बीच हुआ ‘मच्छर’ ब्रेक, भाग खड़े हुए खिलाड़ी


Last Updated:

Insect spray is out IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी महिला विश्व कप मुकाबले में मच्छरों ने झुंड बनाकर खिलाड़ियों पर अटैक किया.जिसके बाद खेल को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मच्छरों को भगाने के लिए पेस्ट कंट्रोल वालों को बुलाया गया जिसके बाद ग्राउंड पर धुआं कर मच्छरों को हटाया गया.

मच्छरों ने भारत पाकिस्तान मुकाबले को रोका.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में चल रहे आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के मैच में मच्छरों ने झुंड में आकर खिलाड़ियों पर अटैक किया. मच्छरों के अटैक की वजह से मुकाबले को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया है. इन मच्छरों पर नियंत्रण के लिए पूरे ग्राउंड में धुंए का स्प्रे किया गया. इस मैच से पहले टूर्नामेंट में बारिश के कारण मैच थोड़े समय के लिए रुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब मच्छरों को रोकने के लिए स्प्रे का ग्राउंड पर छिड़काव किया गया और इसकी वजह से कोई मैच रोका गया है.

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले में 15 मिनट तक खेल रोके जाने का असर कुल ओवर पर नहीं पड़ा है.कुल ओवरों में कटौती नहीं की गई है. समय की कमी की भरपाई एक छोटे पारी ब्रेक से की जाएगी. खेल रुकने के समय भारत का स्कोर 34 ओवर में 154/4 था. जेमिमा रोड्रिग्स 33 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद थीं और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 2 रन बनाकर खेल रही थीं.

मच्छरों ने भारत पाकिस्तान मुकाबले को रोका.



Source link