VIDEO: ये तो सरासर चीटिंग है…पाकिस्तान के खिलाफ भारत के साथ हुई धोखेबाजी

VIDEO: ये तो सरासर चीटिंग है…पाकिस्तान के खिलाफ भारत के साथ हुई धोखेबाजी


Last Updated:

Blunder at toss ind vs pak: पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में भारत के साथ टॉस के समय धोखेबाजी हुई है. पाकिस्तान को रेफरी ने टॉस जबरदस्ती जिता दिया. टॉस के समय पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टेल्स बोला था जबकि हेड आया लेकिन रेफरी ने फातिमा की ओर कहते हुए कहा कि पाकिस्तान ने टॉस जीता है.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मैच रेफरी ने भारत को टॉस हरवा दिया.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 मुकाबले में मैच रेफरी ने बहुत बड़ ब्लंडर कर दिया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने हैं. इस मैच में टॉस के समय रेफरी ने ऐसी गलती की जिसे बाद में भी नहीं सुधारा गया. पाकिस्तान को रेफरी ने टॉस जिता दिया जबकि कप्तान फातिमा सना टॉस हार चुकी थीं. लेकिन इस दौरान किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया. रेफरी की ये करतूत कैमरे में कैद हो गई और इस समय वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ है कि भारतीय कप्तान जब टॉस पर सिक्का उछालती हैं उस समय पाकिस्तान की कप्तान ने टेल्स बोला था लेकिन सिक्का भारत के पक्ष में उछला था और हेड आया था.

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने सिक्का उछाला और फातिमा सना ने कॉल किया टेल्स. इसके बाद मैच रेफरी शांद्रे फिट्ज और टॉस प्रेजेंटर मेल जोंस ने बोला हेड्स इज द कॉल और हेड्स आया. ऐसे में साफ तौर पर सिक्का भारत के पक्ष में उछला यानी हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता था लेकिन फिर पाकिस्तान को टॉस जीता हुआ बता दिया गया और सना से पूछा गया कि पहले वो क्या करना चाहेंगी. सना ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी.

मैच रेफरी ने भारत को टॉस हरवा दिया.





Source link