Ratlam News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को शहर में भव्य पथसंचलन निकाला गया. पांच अलग-अलग स्थानों से शुरू हुआ यह संचलन सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र में महासंगम के रूप में संपन्न हुआ. करीब 20 हजार से अधिक स्वयंसेवक कतारबद्ध होकर, कदमताल करते और जयघोष लगाते हुए आगे बढ़े. शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया. पूरे शहर में देशभक्ति और अनुशासन का अद्भुत नजारा देखने को मिला.