VIDEO: 92 रन पर आउट हुआ बल्लेबाज…बल्ला लेकर बॉलर को मारने दौड़ा

VIDEO: 92 रन पर आउट हुआ बल्लेबाज…बल्ला लेकर बॉलर को मारने दौड़ा


Last Updated:

Yash Dhull Yash Thakur argument: यश धुल और यश ठाकुर के बीच लाइव मैच में जमकर कहासुनी हुई. 92 के स्कोर पर आउट होने के बाद यश धुल गेंदबाज यश ठाकुर के सेलिब्रेशन से चिढ़ गए. इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने आ गए जिसके बाद अंपायर्स को बीच बचाव करना पड़ा.

यश धुल को रास नहीं आया यश ठाकुर का सेलिब्रेशन.

नई दिल्ली. यश धुल और यश ठाकुर के बीच कहासुनी हाथपाई तक पहुंचने वाली थी. लेकिन अंपायर्स ने बीच बचाव कर इस मामले को शांत कराया. ईरानी कप के आखिरी दिन विदर्भ के गेंदबाज यश ठाकुर ने रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज यश धुल को आउट किया तो धुल का काफी गुस्सा हो गए. वह यश ठाकुर के सेलिब्रेशन को देखकर भड़क गए और बल्ला लेकर गेंदबाज की ओर आगे बढ़ने लगे. गेंदबाज भी धुल की ओर आगे आने लगा. मामले को आगे बढ़ता देख अंपायर्स और विदर्भ के खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया. दोनों को अलग किया गया. अगर समय रहते अंपायर्स गेंदबाज को पीछे नहीं हटाते तो मामला गंभीर हो सकता था.हाथपाई तक दोनों खिलाड़ी उतरने को तैयार थे.

विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को जीत के लिए 361 रन का लक्ष्य दिया था. रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से यश धुल (Yash Dhull) शानदार बैटिंग कर रहे थे. धुल को 92 के स्कोर पर यश ठाकुर ने आउट कर दिया. यश ठाकुर (Yash Thakur) की ऑफ स्टंप वाली गेंद पर धुल ने शानदार शॉट खेला लेकिन वह बाउंड्री के करीब अर्थव तायडे के हाथों लपके गए. ठाकुर ने इसके बाद धुल को बाहर जाने का इशारा किया जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान में तनातनी देखने को मिली. दोनों अंपायर और विदर्भ के फील्डर्स ने बीच में आकर स्थिति को शांत करने की कोशिश की. मैच रैफरी दोनों पर किसी तरह का जुर्माना लगा सकते हैं.



Source link