अशोकनगर में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत: कैंसर पीड़ित घर से बिना बताए निकला था; परिजन बोले- आत्महत्या है – Ashoknagar News

अशोकनगर में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत:  कैंसर पीड़ित घर से बिना बताए निकला था; परिजन बोले- आत्महत्या है – Ashoknagar News


अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मंदसौर मिल निवासी 48 वर्षीय रमन वाल्मीकि के रूप में हुई है।

.

घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 की ओर रेलवे ट्रैक पर हुई, जब वह एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची।

कैंसर से पीड़ित थे परिजनों ने बताया कि रमन वाल्मीकि कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। वह सोमवार सुबह लगभग 4 बजे बिना बताए घर से निकले थे। परिवार के सदस्यों ने यह भी बताया कि पहले भी एक बार वह आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे, लेकिन तब उन्हें समय रहते वापस घर ले आया गया था।

मृतक का अपना एक बैंड था जिसे वह चलाता था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link