आज देखें नाटक ‘डेढ़ इंच ऊपर’, प्रवेश रहेगा नि:शुल्क: देख सकते हैं मूवी भी ; जानिए शहर में कहां-क्या खास रहेगा – Bhopal News

आज देखें नाटक ‘डेढ़ इंच ऊपर’, प्रवेश रहेगा नि:शुल्क:  देख सकते हैं मूवी भी ; जानिए शहर में कहां-क्या खास रहेगा – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं…

1 अक्टूबर से ‘नो-व्हीकल’ जोन भोपाल का वन विहार

  • भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में 1 अक्टूबर से कार या मोटरसाइकिल से नहीं ले जा सकते है। वन विहार ‘नो-व्हीकल’ जोन हो गया है। अंदर घूमने के लिए 40 गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है। वन विहार में घूमने आने वाले टूरिस्ट कई बार अपनी गाड़ियों के हॉर्न तेज आवाज में बजाते हैं। इससे अन्य पर्यटकों के साथ जानवर भी परेशान होते हैं। इसलिए वन विहार प्रबंधन यह कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल से गुजरेगी 3 जोड़ी दिवाली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें

  • त्योहारों में यात्रियों की भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए दीपावली और छठ पर्व के दौरान रेलवे तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
  • इनमें मुंबई-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर और नागपुर-समस्तीपुर के बीच विशेष ट्रेनें शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी ट्रेनें अब मैहर पर रुकेंगी

  • मां शारदा धाम मैहर में नवरात्रि मेला शुरू होने वाला है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 14 जोड़ी (कुल 28) ट्रेनों को 22 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

नाटक

  • भोपाल के रवींद्र भवन में शाम 7 बजे सब रंग नाट्य समारोह शुरू हो गया है, इसमें आज दूसरे दिन नाटक डेढ़ इंच ऊपर का मंचन किया जाएगा। इसमें निशुल्क प्रवेश रहेगा।

चित्र प्रदर्शनी

  • जीपी बिड़ला संग्रहालय में नवरात्रि के मौके पर एक विशेष छायाचित्र एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन 11 बजे से किया जाएगा। प्रदर्शनी विषय: देश–विदेश में देवी प्रतिमाओं की अवधारणा है।
कैंपस/जॉब

मैनिट

  • भोपाल मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में ऑड और ईवन सेमेस्टर के सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के आवेदन 6 से 10 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। इसके बाद लेट फीस के साथ आवेदन 11 से 15 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। आवेदन यूजी में वर्ष 2021-22 तक दाखिला लेने वाले विद्यार्थी कर सकेंगे जबकि पीजी में अकादमिक वर्ष 2022-23 तक दाखिला लेने वाले विद्यार्थी कर सकेंगे।

काम की जरूरी लिंक्स



Source link