Last Updated:
मारुति सुजुकी विक्टोरिस ने लॉन्च के दो हफ्तों में 25,000 बुकिंग्स पाई, 10 हफ्तों का वेटिंग पीरियड, आधुनिक फीचर्स और पर्सनलाइजेशन विकल्पों के साथ बाजार में तेजी से लोकप्रिय.
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी की नई मिड-साइज एसयूवी, विक्टोरिस, पिछले महीने 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई थी और भारतीय बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. लॉन्च के दो हफ्तों के भीतर, इस एसयूवी ने 25,000 बुकिंग्स हासिल की हैं और वर्तमान में इसका वेटिंग पीरयड 10 हफ्तों तक पहुंच गया है.
जबरदस्त लुक
डिजाइन विक्टोरिस में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, कनेक्टेड एलईडी टेल-लैम्प्स, रूफ रेल्स और एरो-कट अलॉय व्हील्स के साथ एक आधुनिक और आकर्षक डिजाइन है. इसका आयाम 4,360 मिमी लंबाई, 1,795 मिमी चौड़ाई और 1,655 मिमी ऊंचाई है, जिसमें 2,600 मिमी व्हीलबेस है. यह 17-इंच अलॉय व्हील्स पर 215/60 टायर्स के साथ चलती है.
खरीदार अपने एसयूवी को राफिन पैकेज के साथ और भी पर्सनलाइज कर सकते हैं, जिसमें डार्क क्रोम डिटेलिंग, स्किड प्लेट एक्सेंट्स, इल्यूमिनेटेड सिल गार्ड्स, डुअल-टोन सीट कवर और प्रीमियम इंटीरियर ट्रिम्स शामिल हैं. ग्राहक 10 बाहरी कलर (सात मोनोटोन और तीन डुअल-टोन) में से चुन सकते हैं, जिसमें दो नए ऑप्शन—मिस्टिक ग्रीन और इटर्नल ब्लू शामिल हैं.
इंटीरियर और फीचर्स
विक्टोरिस के अंदर, ब्लैक-एंड-आइवरी केबिन में सॉफ्ट-टच एलिमेंट्स, पियानो ब्लैक इंसर्ट्स और टेक्सचर्ड अपहोल्स्ट्री है, जिसे पैनोरमिक सनरूफ द्वारा पूरा किया गया है. एसयूवी में सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स शामिल हैं, जैसे-
- 10.25-इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
10.01-इंच स्मार्टप्ले प्रो एक्स इंफोटेनमेंट स्क्रीन
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले,
बिल्ट-इन ऐप्स,
ओटीए अपडेट्स और एलेक्सा सपोर्ट
इन्फिनिटी बाय हरमन 8-स्पीकर सिस्टम के साथ डॉल्बी एटमॉस
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट
वायरलेस चार्जर
एक्टिव कूलिंग
64-कलर एंबियंट लाइटिंग
जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट
60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स