इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में जेल से छूटकर आए बदमाशों ने दो दिन पहले एक ड्रग पेडलर को अपहरण कर पेड़ से बांधकर पीटा था। वहीं, रविवार को गुमाश्ता नगर के एक बार में बदमाशों ने प्रॉपर्टी ब्रोकर कार्तिक उर्फ टोनू शिंदे और उनके डॉक्टर दोस्त भरत सोनी पर हम
.
द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार, कार्तिक प्रॉपर्टी डेवलपमेंट का काम करते हैं। रविवार रात वे और उनका दोस्त डॉक्टर सोनी गुमाश्ता नगर रिंग रोड पर एक बार में बैठकर शराब पी रहे थे। तभी सामने वाली टेबल पर बैठे मोहित और उसके साथियों ने घूरने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। कहते-सुनते मामला बढ़ा और मोहित ने कार्तिक के मुंह पर बीयर की बोतल से वार कर दिया। इस घटना में कार्तिक का सिर और चेहरा घायल हो गया। डॉक्टर भरत सोनी ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला किया और मौके से सामान फेंकते हुए भाग गए। घायल कार्तिक को डॉक्टर अपने निजी अस्पताल ले गए। बाद में पुलिस को रात में इसकी जानकारी दी गई।
घटना स्थल तंदूर बार, द्वारकापुरी और चंदन नगर थाने के बीच आता है। पुलिसकर्मी चेकिंग करते हैं, लेकिन इसके बावजूद बदमाशों ने हमला किया और फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। अब तक एक आरोपी मोहित की पहचान हो पाई है। दो दिन पहले भी इसी इलाके में कुणाल नाम के ड्रग पेडलर को पेड़ से बांधकर पीटा गया था, जिसे पुलिस ने घटना के कई घंटे बाद संज्ञान में लिया था।