Last Updated:
Irfan Pathan Troll Pakistan: इरफान पठान ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की हार पर अपने ही अंदाज में चुटकी ली. भारत ने पाकिस्तान को सन्डे को कोलंबो में खेले गए मैच में 88 रनों से मात दी थी. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है.
नई दिल्ली. पुरुष क्रिकेट हो या महिला, पाकिस्तान की कोई भी टीम भारत के सामने खेलने आ जाए, नतीजा एक ही रहता है. हार का सामना. रविवार पांच अक्टूबर यानी कल हुए महिला वर्ल्ड कप मैच में भी भारत की छोरियों ने पड़ोसी मुल्क को चारों खाने चित कर दिया. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान पाकिस्तान को ट्रोल करने का गोल्डन चांस कैसे मिस कर सकते थे. पठान ने पड़ोसी मुल्क की क्रिकेट टीमों के बार-बार भारत के हाथों हारने की आदत पर अपने ही अंदाज में चुटकी ली.
प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बना भारत
कल हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने पाकिस्तान की महिला टीम को 88 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही भारत ने महिला वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. वहीं, पाकिस्तान की टीम बैक टू बैक् दो हार के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है.
जीत के बाद क्या बोलीं हरमनप्रीत?
मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है. यह मैच बहुत महत्वपूर्ण था. मुझे यकीन है कि घर पर भी सभी खुश होंगे. सच कहूं तो यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं थी. हम बस लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम कितने रन बना सकते हैं. जब हम मई में ट्राई सीरीज में यहां खेले थे तब पिचें अलग थीं. लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पिच पर थोड़ी ‘पकड़’ थी. महत्वपूर्ण बात यह थी कि अंत तक विकेट बचाए रखें ताकि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकें.”
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें