कटनी के शासकीय जिला अस्पताल में सोमवार को लापरवाही सामने आई, जहां शाम की ओपीडी बंद पाई गई। निर्धारित समय (शाम 5 से 6 बजे) के दौरान डॉक्टर और संबंधित स्टाफ अनुपस्थित थे, जिसके कारण कई मरीजों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ा। ग्रामीण और दूर-दराज से आ
.
इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार था। अस्पताल में इलाज की उम्मीद से आए थे, लेकिन ओपीडी पूरी तरह से बंद मिली। उन्होंने कहा कि केवल वह ही नहीं, बल्कि कई अन्य मरीजों को भी बिना उपचार के लौटना पड़ा।
डॉक्टर चैंबर पर ताला देखकर मरीज भी नहीं रुके।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, ड्यूटी के तय समय पर डॉक्टरों का अपने चैंबर में न बैठना अब एक आम समस्या बन गई है। कटनी का शासकीय जिला अस्पताल न केवल कटनी जिले के, बल्कि आसपास के अन्य जिलों के लाखों मरीज़ों के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र है। डॉक्टरों की यह अनियमितता मरीजों की परेशानी बढ़ा रही है।
डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
इस मामले पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) राज सिंह ठाकुर ने कहा कि विस्तृत जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि डॉक्टर नियमानुसार अपने चैंबर पर नहीं बैठ रहे हैं, तो उनके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।