मैहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक अमरपाटन से आ रहा था. हादसे में एक छात्रा समेत तीन लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. ट्रक में केले भरे थे. ट्रक पलटने के बाद लोगों ने केले लूटना शुरू कर दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.