कोल्ड्रिफ व नेक्सट्रो-डीएस सिरप यदि बेचा है तो उसे वापस मंगवाएं – Ujjain News

कोल्ड्रिफ व नेक्सट्रो-डीएस सिरप यदि बेचा है तो उसे वापस मंगवाएं – Ujjain News


छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रो-डीएस सिरप के सेवन से बच्चों की मौत की घटना का हवाला देते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन के ड्रग इंस्पेक्टर डीएस कुशवाह ने जिले के सभी दवा व्यापारियों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं।

.

यह कि यदि किसी व्यापारी के पास इस दवाई का स्टॉक उपलब्ध हैं तो ये किस फर्म से क्रय किया गया? व उपलब्ध मात्रा की जानकारी उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन को तत्काल दें। इस दवाई का विक्रय तत्काल रोकें। ये भी स्पष्ट करें कि इस दवाई का विक्रय आपके द्वारा किन-किन फर्म व संस्थानों को किया है।

यदि ये दवाई किसी मरीज को बेची गई है तो तत्काल उनसे संपर्क कर इसके खतरे से अवगत करवाते हुए सेवन नहीं करने को कहे और दवाई वापस मंगवाएं। हालांकि ड्रग इंस्पेक्टर कुशवाह ने यह भी बताया कि उज्जैन जिले में उक्त सिरप की सप्लाय नहीं होने की जानकारी सामने आई है। कुशवाह रविवार को छिंदवाड़ा में ही थे। बोले कि वे वहीं जांच में जुटे हुए हैं।



Source link