Last Updated:
2025 महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट भारत में 7.99 लाख रुपये से लॉन्च हुई, नए B8 ट्रिम, स्टेल्थ ब्लैक कलर, डिजाइन अपडेट्स, फीचर अपग्रेड और राइडफ्लो सस्पेंशन के साथ आई है.
नई दिल्ली. नई 2025 महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है. मॉडल लाइनअप में अब एक नया टॉप-एंड B8 ट्रिम शामिल है, और यह चार ट्रिम्स में उपलब्ध है – B4, B6, B6 (O) और B. इस अपडेटेड SUV में कुछ बारीक डिजाइन बदलाव, फीचर अपग्रेड और नया स्टेल्थ ब्लैक कलर स्कीम है.
बाहरी हिस्से में, नई महिंद्रा बोलेरो में थोड़ा संशोधित ग्रिल है जिसमें वर्टिकल क्रोम स्लैट्स, फिर से डिजाइन किया गया बम्पर जिसमें इंटीग्रेटेड फॉग लैंप्स (केवल टॉप दो ट्रिम्स में) और नए डिजाइन किए गए 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स हैं. नया स्टेल्थ ब्लैक पेंट स्कीम इसके रग्ड अपील को बढ़ाता है, जो मौजूदा कलर ऑप्शंस – डायमंड व्हाइट, डीसैट सिल्वर और लेकसाइड ब्राउन के साथ आता है.
नई बोलेरो: इंटीरियर में बदलाव
2025 महिंद्रा बोलेरो में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई लेदरट सीट अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, डोर पैड्स पर बॉटल होल्डर्स और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट्स हैं. अन्य प्रमुख फीचर्स में पावर विंडोज, रिमोट के साथ की, फोल्डेबल 3rd रो सीट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप (माइक्रो-हाइब्रिड), सीट बेल्ट रिमाइंडर (फ्रंट फेसिंग सीट्स), रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग्स, ABS, 12V चार्जिंग पॉइंट, USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट और अधिक शामिल हैं.