खरगोन मंडी में मक्का की बंपर आवक: भाव कम मिलने से किसान नाराज; उपज को भावांतर में शामिल करने की मांग – Khargone News

खरगोन मंडी में मक्का की बंपर आवक:  भाव कम मिलने से किसान नाराज; उपज को भावांतर में शामिल करने की मांग – Khargone News



खरगोन की अनाज मंडी में सोमवार को मक्का की बंपर आवक दर्ज की गई। कुल 10,800 क्विंटल मक्का पहुंचा, जिसकी नीलामी ₹1,000 से ₹1,950 प्रति क्विंटल के भाव पर हुई। हालांकि, अधिकांश मक्का ₹1,400 प्रति क्विंटल के आसपास बिका, जिससे किसानों में असंतोष है। किसानों

.

डालका के किसान रितेश पाटीदार ने बताया कि मक्का का उत्पादन सबसे अधिक होता है, लेकिन उसके भाव कम मिलते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि मक्का उत्पादकों को भी भावांतर योजना का लाभ मिलना चाहिए, ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके।

बंपर आवक के कारण मंडी परिसर में वाहनों की भारी भीड़ देखी गई। त्योहारी सीजन को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है। मंडी के गेट और तौल कांटे पर बार-बार जाम की स्थिति बनी, जिससे कामकाज प्रभावित हुआ।

मंडी सचिव शर्मिला निनामा के अनुसार, मक्का के अतिरिक्त 1,400 बोरी सोयाबीन और 550 बोरी गेहूं की भी आवक हुई। सोयाबीन के भाव ₹2,811 से ₹4,031 प्रति क्विंटल तक रहे।



Source link