कटनी जिले में खनिज विभाग ने लंबे अंतराल के बाद अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। सोमवार को खनिज विभाग ने इमलिया ग्राम में एक प्लॉट पर बिना अनुमति मुरम का अवैध स्टॉक और समतलीकरण पाए जाने पर केस दर्ज किया है।
.
उपसंचालक खनिज आरके दीक्षित और सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा के नेतृत्व में खनिज विभाग के अमले ने इमलिया ग्राम स्थित प्लॉट का निरीक्षण किया। मौके पर भारी मात्रा में मुरूम का अवैध भंडारण पाया गया।
दीक्षित ने बताया कि जुर्माने की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट को कलेक्टर तिवारी के न्यायालय में पेश किया जाएगा।
खदानों के निरीक्षण का अभियान जारी
अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के इसी क्रम में खनिज निरीक्षक कमलकांत परस्ते ने बड़वारा तहसील में संचालित डोलोमाइट खदानों का भी निरीक्षण किया।
उपसंचालक दीक्षित ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले में स्वीकृत सभी खदानों का निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। विभाग ने सभी खनि पट्टाधारकों को भी पत्र भेजकर यह सख्त निर्देश दिया है कि वे स्वीकृत पट्टे की सीमा से अधिक किसी भी प्रकार का अवैध उत्खनन न करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।