Last Updated:
Shubman Gill News: रोहित शर्मा को ODI कप्तानी से हटाए जाने पर मोहम्मद कैफ ने नाराजगी जाहिर की. टीम इंडिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैटर ने कहा कि शुभमन गिल को एक साथ इतनी ताकत दिए जाने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीने जाने के बाद इस मुद्दे पर बवाल मचा हुआ है. केवल हिटमैन के फैन्स ही नहीं कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी वनडे में कप्तानी छीने जाने पर नाराजगी जाहिर की. मोहम्मद कैफ भी रोहित से कप्तानी छीने जाने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने एक साथ शुभमन गिल को इतनी सारी ताकत देने पर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई. कैफ का मानना है कि गिल को एक साथ इतनी सारी शक्तियां सौंपने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
मोहम्मद कैफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि वो रोहित को कप्तानी से हटाए जाने से ज्यादा हैरान नहीं हैं. “यह उम्मीद के मुताबिक ही था लेकिन मुझे लगा कि 2027 विश्व कप के बाद ऐसा होगा. इस खिलाड़ी में काबिलियत है और उसने अपनी फिटनेस पर भी काम किया है. उसके 2027 विश्व कप खेलने की पूरी संभावना थी. अब पूरा भार शुभमन गिल पर आ गया है. उसे सारी जिम्मेदारियां जल्दी मिल रही हैं. इससे नुकसान भी हो सकता है. जब आपको इतने कम समय में इतना कुछ मिल जाता है तो इसका उल्टा असर भी हो सकता है.”
गिल पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहिए
मोहम्मद कैफ ने कहा कि शुभमन गिल पर ज्यादा बोझ नही डालना चाहिए. वह टेस्ट में कप्तानी करता है और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता है. उसे एशिया कप में उप-कप्तान बनाया गया था. सूर्यकुमार यादव के हटने के बाद वह कप्तानी संभालेगा. अब आपने उसे वनडे टीम का कप्तान बना दिया है. मुझे लगता है कि सब कुछ जल्दबाजी में किया जा रहा है. एक खिलाड़ी कभी कप्तानी नहीं मांगता. सब जानते हैं कि वह इसे नहीं चाहता था. आप इसकी मांग नहीं कर सकते. हर कोई उसे बहुत पसंद करता है और उसे भविष्य का कप्तान मानता है. अजीत अगरकर समेत चयनकर्ताओं ने उस पर दबाव बनाया है.
रोहित के साथ हुआ गलत
कैफ का मानना है कि रोहित शर्मा अब पहले जैसे नहीं रहेंगे. कप्तान के रूप में अपने आखिरी मैच में रोहित ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी. कैफ ने कहा, “रोहित शर्मा ने क्या गलत किया है? यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि रोहित से लंबे समय तक कप्तानी का मौका नहीं मिला. चार साल भी नहीं. एक बेहतरीन बल्लेबाज, एक बेहतरीन नेतृत्वकर्ता और कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड और भी शानदार हो सकता था. जब आप कप्तानी छीनते हैं, तो मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी अपना दाहिना हाथ खो देता है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें