ग्वालियर में कॉम्बिंग गश्त में 147 वारंटी गिरफ्तार: 306 गुंडे और हिस्ट्रीशीटर किए चेक, पुलिस देख दुम-दबाकर भागा बदमाश – Gwalior News

ग्वालियर में कॉम्बिंग गश्त में 147 वारंटी गिरफ्तार:  306 गुंडे और हिस्ट्रीशीटर किए चेक, पुलिस देख दुम-दबाकर भागा बदमाश – Gwalior News



ग्वालियर में अपराधियों पर लगाम कसने और अपराध को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने रविवार-सोमवार दरमियानी रात कॉम्बिंग गश्त की है। कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच 147 फरार बदमाशों (स्थायी और गिरफ्तारी वारंटी) को गिरफ्तार किया है

.

55 से ज्यादा टीमों ने की कॉम्बिंग गश्त

शहर और देहात के थाना क्षेत्रों में सोमवार रात 55 से ज्यादा टीमों ने एक साथ कॉम्बिंग गश्त शुरू किया। इस दौरान एडिशनल एसपी विदिता डागर, एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर,एडिशनल एसपी ग्रामीण जयराज कुबेर एवं ग्वालियर पुलिस के सभी एएसपी, सीएसपी, डीएसपी द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों के साथ पुलिस बल को लेकर शहर एवं देहात में एक साथ एक्शन शुरू किया।

कॉम्बिंग गश्त से पहले सर्कल वाइज पुलिस बल को अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित किया जाकर सीएसपी व डीएसपी स्तर के अधिकारियों द्वारा फोर्स को ब्रीफ किया गया, उसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ग्वालियर द्वारा शहर में स्वयं कॉम्बिंग गश्त का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।



Source link