जन गण मन देश की आज़ादी और स्वतंत्रता का प्रतीक है. प्रो. अली – Bhind News

जन गण मन देश की आज़ादी और स्वतंत्रता का प्रतीक है. प्रो. अली – Bhind News


​भिंड| हम फाउंडेशन भिंड द्वार रविवार को शहर के ऐतिहसिक गौरी सरोवर पर सामूहिक राष्ट्रीय गान के गायन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, प्रांतीय वित्त महामंत्री शैलेश सक्सेना, जिला महामंत्री दिनेश नरवरिया, शाखा अध्

.

राष्ट्रगान केवल एक गीत नहीं है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय एकता, हमारी संस्कृति और हमारी विविधता का प्रतीक है। इसी क्रम में जिला महामंत्री दिनेश लोधी ने बताया कि हम सभी को राष्ट्रगान सावधान में खड़े होकर गाना चाहिए। इसी क्रम में सिटी शाखा के अध्यक्ष अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि जन गण मन भारत का राष्ट्रगान है। इसे सामूहिक रूप से गाया जाता है यह एक देश भक्ति गीत है।



Source link