जिला पंचायत की नई CEO वैशाली जैन ने संभाला पदभार: टीएल बैठक में पहुंचीं; रतलाम जिले की पूरी कमान महिला अफसरों के हाथ – Ratlam News

जिला पंचायत की नई CEO वैशाली जैन ने संभाला पदभार:  टीएल बैठक में पहुंचीं; रतलाम जिले की पूरी कमान महिला अफसरों के हाथ – Ratlam News



2021 बैच की IAS अधिकारी वैशाली जैन ने सोमवार सुबह रतलाम जिला पंचायत की नई CEO का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने श्रृंगार श्रीवास्तव की जगह ली है, जिन्हें भोपाल नगर निगम का अपर आयुक्त बनाया गया है। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद वे सीधे TL (टाइम लिमिट)

.

जिले की कमान 4 प्रमुख महिला अफसरों के हाथ वैशाली जैन की पदस्थापना के साथ ही रतलाम जिले की पूरी प्रशासनिक कमान अब महिला अधिकारियों के हाथ में आ गई है। शासन ने हाल ही में कलेक्टर के रूप में मिशा सिंह को पदस्थ किया था।

  • कलेक्टर: मिशा सिंह
  • जिला पंचायत CEO: वैशाली जैन
  • अपर कलेक्टर: डॉ. शालिनी श्रीवास्तव
  • एसडीएम: आर्ची हरित

रीवा में वकीलों ने लड्डुओं से तौलने की थी तैयारी रतलाम ट्रांसफर होने पर पिछले गुरुवार को रीवा में वकीलों ने उनके लिए विदाई समारोह रखा था। वकील उन्हें लड्डुओं से तौलकर सम्मानित करना चाहते थे, हालांकि वे विनम्रतापूर्वक तराजू पर नहीं बैठीं। उन्होंने तराजू को प्रणाम कर वकीलों का आभार जताया था।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन से बनाई थी पहचान रीवा के वकीलों ने विदाई समारोह के दौरान कहा था कि एसडीएम रहते हुए वैशाली जैन ने भ्रष्टाचार, अवैध वसूली, कालाबाजारी और भू-अर्जन घोटाले के खिलाफ सख्त एक्शन लेकर आम लोगों का भरोसा जीता था। उनकी इसी कार्यशैली के कारण वे काफी लोकप्रिय थीं।



Source link