झाबुआ में कट्टा अड़ाकर दंपती से 50 ग्राम सोना लूटा: कुंदनपुर के पास दो बाइक सवार 6 बदमाशों ने की वारदात – Jhabua News

झाबुआ में कट्टा अड़ाकर दंपती से 50 ग्राम सोना लूटा:  कुंदनपुर के पास दो बाइक सवार 6 बदमाशों ने की वारदात – Jhabua News



झाबुआ जिले के कुंदनपुर में दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने काकनवानी निवासी पूनमनचंद प्रजापति और उनकी पत्नी को कट्टा अड़ाकर करीब 50 ग्राम सोने के गहने लूट लिए। यह वारदात सोमवार को हुई। राणापुर थाना क्षेत्र की कुंदनपुर पुलिस चौकी मामले की जांच कर रही है।

.

बदमाश बोले- “हमारी मोटर साइकिल को क्यों ठोंका?”

फरियादी पूनमचंद ने पुलिस को बताया कि वह 5 अक्टूबर को अपनी पत्नी धापू बाई के साथ अपनी ससुराल पिटोल गए थे। सोमवार को वह पत्नी के साथ अपनी बाइक (GJ 20 BA7339) से अपने साढ़ू भाई भगवान लाल परमार से मिलने कुंदनपुर जा रहे थे। जैसे ही वे रेतालुंजा फाटा के पास लम्बेला घाटी पहुंचे, दो मोटर साइकिलों पर सवार तीन-तीन लोग (कुल 6 बदमाश) उनके पीछे से आए और उनकी बाइक रोक दी। बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा, “हमारी मोटर साइकिल को क्यों ठोक दिया?”

इतने में एक बदमाश ने तुरंत धापू बाई के गले से सोने की चेन छीन ली और सोने के दो टप्स भी छीन लिए। लूट के बाद सभी बदमाश पिटोल की ओर भाग गए। लूटपाट के दौरान एक सोने का टप्स वहीं गिर गया था।

घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

लूट की सूचना मिलते ही कुंदनपुर चौकी प्रभारी ब्रिजेंद्र सिंह छाबरिया और राणापुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश रावत पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया और पीड़ित पूनमनचंद प्रजापति की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।



Source link