झाबुआ जिले के गेहलर बड़ी गांव में इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर रविवार रात करीब 9:30 बजे एक हादसा हो गया। तेज गति से आ रहे एक हार्वेस्टर ने कमला रूमा कटारा के मकान को टक्कर मार दी, जिससे दीवार टूट गई। इस घटना में घर के अंदर बैठे चार लोग घायल हो गए, जिन्हें
.
फरियादी राकेश पिता रुमा कटारा (35), निवासी गेहलर ने बताया कि वह रविवार रात अपने बड़े भाई कमला से मिलने उनके घर गया था। राकेश घर के बाहर खटिया पर बैठे थे, तभी हार्वेस्टर मशीन क्रमांक GJ23AC4900 का चालक अपनी मशीन को तेज गति और लापरवाही से चलाता हुआ आया। उसने सड़क छोड़कर सीधे कमला के घर को टक्कर मार दी, जिससे मकान की दीवार ढह गई।
हादसे में 4 लोग घायल, अस्पताल भर्ती
इस हादसे में घर के अंदर बैठे कमला पिता रुमा कटारा (45), मथुरी बाई पति कमला कटारा (43), आनंद पिता हवजी कटारा (18) और आकाश पिता हवजी कटारा (4) घायल हो गए। कमला को बाएं हाथ, बाएं पैर और बाएं कंधे में चोटें आई, वहीं मथुरी बाई के सिर में चोट लगी। आनंद के सीने और दाहिने तरफ मुंह पर चोट आई, वहीं आकाश के सीने और दाहिने पैर में चोटें लगीं। राकेश ने तुरंत 108 एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल झाबुआ में भर्ती कराया।
पुलिस ने आरोपी हार्वेस्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 752/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 125 (ए) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।