देवास में बैंक नोट प्रेस में कर्मचारी का शव मिला: बदबू आने पर पुलिस को सूचना मिली, गेट तोड़कर निकाला शव – Dewas News

देवास में बैंक नोट प्रेस में कर्मचारी का शव मिला:  बदबू आने पर पुलिस को सूचना मिली, गेट तोड़कर निकाला शव – Dewas News



बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) में सोमवार को एक कर्मचारी का शव बरामद किया गया। आसपास के लोगों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही बीएनपी पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का गेट तोड़कर शव को बरामद किया। शुरुआती जांच में शव संभवतः दो से तीन दिन पु

.

मृतक की पहचान नीतिन वाजपेयी, निवासी जबलपुर के रूप में हुई है। वह बीएनपी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे और दिव्यांग भी थे। पुलिस के अनुसार नीतिन दो अक्टूबर को नाइट ड्यूटी पर गए थे, उसके बाद ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।

शव जिस कमरे में मिला, वहां का दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे में लाइट और पंखा चालू थे। इस बात से पुलिस भी हैरान है और शव की स्थिति संदिग्ध लग रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नीतिन का कोई संपर्क नहीं था, जिसकी वजह से उनकी गैरमौजूदगी का अंदाजा नहीं हुआ।

बीएनपी थाना प्रभारी अमित सौलंकी ने बताया कि पोस्टमार्टम (पीएम) के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। शव के बारे में परिवार को सूचित कर दिया गया है। मृतक का पूरा परिवार भी जबलपुर में रहता है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और मामले की तहकीकात जारी है।



Source link